👉 गुरूकुल के वीर ब्रम्हचारी ... आएगें खत अरब, उसमे ये लिखा होगा । कि गुरूकुल का ब्रम्हचारी, हलचल मचा रहा होगा ।। प्रश्नोत्तरी ( गुरूकुल शिक्षा पद्धति ) :- प्रश्न :- गुरूकुल शिक्षा प्रणाली क्या होती है ? उत्तर :- घर में न रहकर गुरू के अधीन रहते हुए ब्रह्मचर्य पूर्वक त्याग, तपस्या युक्त जीवन यापन करते हुए विद्या अर्जन करना गुरूकुल शिक्षा प्रणाली है । प्रश्न :- ब्रह्मचारी या ब्रह्मचारिणी किसे कहते हैं ? उत्तर :- जो आचार्य कुल में रहकर शरीर की रक्षा, चित की रक्षा करते हुए विद्या के लिये प्रयत्न करे उसे ब्रह्मचारी या ब्रह्मचारिणी कहते हैं । प्रश्न :- गुरूकुल में कितनी आयु के बच्चों का प्रवेश होता है ? उत्तर :- गुरूकुल में 6 वर्ष की आयु में प्रवेश होता है । या अपवाद रूप में किसी गुरूकुल में बड़ी आयु में भी प्रवेश होता ही है । प्रश्न :- गुरूकुल में प्रवेश पाने वाले बच्चों की पारिवारिक अवस्था कैसी होनी चाहिये ? उत्तर :- गुरूकुल में अमीर, गरीब, राजा, दरिद्र, आदिवासी, अछूत सबका समान रूप से प्रवेश हो सकता है, कोई भेद भाव नहीं है । प्रश्न :- गुरूकुलीय विद्यार्थी के भो...